राज्य
16-Oct-2025
...


जबलपुर, (ईएमएस)। कलेक्‍टर राघवेन्‍द्र सिंह और सीईओ जिला पंचायत अभिषेक गहलोत ने रेल सौरभ कॉलोनी स्थित संभागीय हाट बाजार की व्‍यवस्‍थाओं का निरीक्षण किया। उक्‍त हाट बाजार में अभी डीएमएफ से मरम्‍मत का कार्य चल रहा है, जैसे ही हाट बाजार का कार्य पूर्ण होगा वहां राष्‍ट्रीय आजीविका मिशन के उत्‍पादों के विक्रय किया जायेगा। उन्‍होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि मरम्‍मत का कार्य गुणवत्‍ता के साथ समय पर पूर्ण किया जाये, ताकि समय पर हाट बाजार की कार्ययोजना को मूर्त रूप में लाया जा सके। सुनील साहू / शहबाज / 19 अक्टूबर 2025/ 09.00