राज्य
16-Oct-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) नौकरी छूट जाने के बाद आर्थिक परेशानी के चलते मुम्बई निवासी एक युवक ने इंदौर की होटल में फांसी लगाकर जान दे दी। मामला छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित उदय पैलेस होटल का है। पुलिस के अनुसार मृतक का नाम वैभव पिता प्रदीप मूलचंदानी निवासी उल्हास नगर मुंबई है। मामले का पता तब चला जब वैभव का मोबाइल बंद आने पर उसकी परिचित युवती उसे देखने के लिए होटल पहुंची। और जब काफी खटखटाने के बाद भी उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला तो युवती ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वैभव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मामले में बताया जा रहा है कि वैभव नौकरी की तलाश में मुम्बई से इन्दौर आकर 2 अक्टूबर से होटल में रुका था। वह बीपीओ में ट्रेनिंग का काम करता था। मार्च में उसकी नौकरी छूट गई थी। तब से वह डिप्रेशन में चल रहा था। जिस परिचित युवती ने पुलिस को होटल में बुलाया था, उससे उसकी पहचान काफी समय से थी। पहले ये दोनों साथ में नौकरी कर चुके हैं, लेकिन युवती की गुजरात में दूसरी नौकरी लग गई थी। युवती मां की तबीयत खराब होने के चलते इंदौर आ गई थी। उसी ने वैभव को इंदौर बुलाया था और नई नौकरी शुरू करने के लिए कहा था। वैभव ने युवती को अपनी फाइनेंस समस्या के बारे में बताते कहा था कि उसके पास होटल का किराया देने के भी पैसे नहीं हैं। इसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा था। वैभव अपने का माता-पिता इकलौता बेटा था। उसके पिता मुंबई में एक स्टोर पर नौकरी करते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर परिजनों को सूचना दे शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है। आनन्द पुरोहित/ 16 अक्टूबर 2025