:: गर्भधारण पूर्व निदान तकनीक पर वर्कशॉप; रेडियोलॉजिस्ट और विशेषज्ञों को उल्लंघन न करने की चेतावनी :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. माधव प्रसाद हासानी की अध्यक्षता में आज गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PC & PNDT) अधिनियम के तहत एक महत्वपूर्ण वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था। वर्कशॉप में मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त कलेक्टर अजीत श्रीवास्तव उपस्थित हुए। इनके अलावा, जिला अभियोजन अधिकारी राजेंद्र सिंह भदोरिया, सेवानिवृत्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल डॉ. पी.के. बजाज और UNFPA के सदस्य भी शामिल रहे। डॉ. माधव प्रसाद हासानी ने वर्कशॉप में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को PC & PNDT के नियमों और प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस वर्कशॉप में मुख्य रूप से निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों के रेडियोलॉजिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ और अन्य चिकित्सकों समेत लगभग 100 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण अधिनियम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। प्रकाश/16 अक्टूबर 2025