राज्य
16-Oct-2025


:: लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स के पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी :: इंदौर (ईएमएस)। कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इंदौर के अंतर्गत चीफ/डिप्टी/असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स के पदों पर भर्ती के लिए प्राप्त आवेदनों में से पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि साक्षात्कार 29 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2025 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला न्यायालय परिसर, इंदौर में आयोजित किया जाएगा। पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की विस्तृत सूची मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं जिला न्यायालय इंदौर की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा, यह सूची कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला एवं सत्र न्यायालय एवं जिला अभिभाषक संघ, इंदौर के सूचना पटल पर भी चस्पा कर दी गई है। प्रकाश/16 अक्टूबर 2025