:: इंदौर में पेचवर्क और डामरीकरण युद्धस्तर पर जारी; आयुक्त खुद कर रहे रात्रि मॉनिटरिंग, रॉ मटेरियल की हो रही प्लांट पर जांच :: इंदौर (ईएमएस)। वर्षाकाल के दौरान शहर की सड़कों को हुए नुकसान की त्वरित मरम्मत कर नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम इंदौर द्वारा पेचवर्क एवं डामरीकरण कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में यह कार्य पूरी सख्ती और उच्च गुणवत्ता पर फोकस के साथ जारी है। आयुक्त यादव स्वयं प्रतिदिन प्रातःकालीन निरीक्षण के साथ-साथ देर रात्रि में समस्त अपर आयुक्तों, जोनल अधिकारियों एवं संबंधित इंजीनियरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यों की समीक्षा एवं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आयुक्त का स्पष्ट निर्देश है कि प्रत्येक कार्य निर्धारित समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि नागरिकों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आयुक्त के निर्देशानुसार, निगम की छह विशेष टीमों द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों, आवासीय क्षेत्रों एवं मुख्य चौराहों पर पेचवर्क एवं डामरीकरण का कार्य निरंतर किया जा रहा है। कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निगम अधिकारियों द्वारा डामरीकरण एवं पेचवर्क कार्य में संलग्न एजेंसियों के प्लांट पर जाकर रॉ मटेरियल की गुणवत्ता, तापमान एवं वेट की जांच की जा रही है। इसके साथ ही, बीटुमन कंटेंट एवं सीव एनालिटिक परीक्षण भी प्लांट पर ही किया जा रहा है ताकि कार्य स्थल पर उपयोग हो रहे मटेरियल की गुणवत्ता बनी रहे। आयुक्त यादव ने कहा, इंदौर शहर की सड़कें सुगम यातायात का आधार हैं। हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक मार्ग पर गुणवत्तापूर्ण डामरीकरण हो, ताकि बरसात के बाद भी सड़कें मजबूत एवं टिकाऊ रहें। उन्होंने अधिकारियों को दैनिक प्रगति रिपोर्ट और कार्यों का साइट पर अनिवार्य निरीक्षण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। प्रकाश/16 अक्टूबर 2025