अंतर्राष्ट्रीय
17-Oct-2025
...


मिंडानाओ(ईएमएस)। फिलीपींस के मिंडानाओ में तड़के 6.1 की तीव्रता से आए भूकंप से लोग काफी डर गए हैं। यहां जैसे ही झटके लगे लोगों ने घर से भागना शुरु कर दिया। इस भगदड़ में कई लोग गिर पड़े और जान बचाकर घर से बाहर निकल आए। डर का आलम ऐसा था कि चीख-पुकार मच गई। जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र ने बताया कि शुक्रवार को फिलीपींस के मिंडानाओ में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। एक सप्ताह पहले ही फिलीपींस में भीषण भूकंप आया था। उस भूकंप में सात लोगों की मौत हो गई थी। भूकंप की जानकारी देने वाली एजेंसी के अनुसार, यह भूकंप शुक्रवार सुबह 7:03 बजे (भारतीय समयानुसार 4:33 बजे) आया। अभी तक किसी के घायल होने या किसी बड़े नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं है। स्थानीय आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि वे प्रभाव का आकलन कर रहे हैं और संभावित झटकों की निगरानी कर रहे हैं। इससे पहले 10 अक्टूबर को साउथ फिलीपीन के पास एक ही क्षेत्र में कुछ घंटों के अंतराल पर दो शक्तिशाली भूकंप के झटके आए थे। भूकंप का पहला झटका सुबह में महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 7.4 मापी गई। इसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, इससे भूस्खलन हुआ, अस्पतालों और विद्यालयों को नुकसान पहुंचा और सुनामी की चेतावनी के कारण आसपास के तटीय क्षेत्रों को खाली कराना पड़ा। हालांकि, सुनामी की चेतावनी बाद में वापस ले ली गई। दूसरे भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.8 थी। फिलीपीन के ज्वालामुखी विज्ञान और भूकंप विज्ञान संस्थान के प्रमुख टेरेसिटो बैकोलकोल ने बताया कि शुक्रवार को आए भूकंप के झटके दावाओ ओरिएंटल प्रांत के मनय शहर में महसूस किये गये थे। यह भूकंप फिलीपीन गर्त (ट्रेंच) में 37 किलोमीटर की गहराई पर हुई हलचल के कारण आया था। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया था कि यह एक अलग भूकंप था या 7.4 तीव्रता वाले भूकंप का ही एक और झटका था। माने से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण में स्थित एक कस्बा है, जहां सभी स्तरों पर स्कूल कक्षाएं भी स्थगित कर दी गईं। दावाओ शहर में बच्चों ने स्कूल खाली कर दिए, जहां लगभग 54 लाख लोग रहते हैं और यह भूकंप के केंद्र के पास सबसे बड़ा शहर है। वीरेंद्र/ईएमएस/17अक्टूबर2025