वाशिंगटन(ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है कि अगर गाजा में लोगों की हत्या करना जारी रखा तो हमारे पास सिवाय भीतर घुसकर मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा। ट्रंप के इस मैसेज ने मिडिल इस्ट में एक बार फिर आग भड़का दी है। ऐसी संभावनाएं जताई जाने लगी हैं कि अमेरिकी सेना कहीं हमास पर अटैक न कर दे। उधर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी कि मारे गए बंधकों के शव नहीं मिले तो हम तबाही मचा देंगे। इजरायल पूरी ताकत के साथ हमास से बात करेगा। हमास की सैन्य शाखा ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि शेष शवों की तलाश जारी है और इसके लिए बड़े प्रयास और विशेष तकनीकी उपकरणों की आवश्यकता होगी। वहीं इस देरी के चलते इजरायली जनता में हमास के प्रति गुस्सा तेज हुआ है और कुछ आवाजें यह कह रही हैं कि हमास ने पिछले सप्ताह के सीजफायर समझौते के तहत अपनी ज़िम्मेदारियों का पालन नहीं किया। हालांकि संयुक्त राज्य की प्रशासनिक वक़्तियों ने इस बात को बहुत अधिक तौर पर “समझौते का उल्लंघन” बताने से हतोत्साहित किया है। ट्रंप के ट्वीट ने मिडल ईस्ट में जंग को नया मोड़ दे दिया है। कूटनीतिक मामलों के जानकारों का मानना है कि ट्रंप का यह मैसेज सिर्फ हमास के लिए नहीं है बल्कि रूस, ईरान और अन्य क्षेत्रीय खिलाड़ियों के लिए भी है। दूसरी ओर, नेतन्याहू का पूरी ताकत वाला संदेश इजरायल की सैन्य नीति और आक्रामकता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दोहराता है। हालांकि, लोगों का अभी भी मानना है कि अमेरिकी आर्मी ऑपरेशन को आखिरी विकल्प मानेगा। उससे पहले मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करेगा। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में हमास ने कुछ बंधकों के शव वापस किए हैं, जिनमें से दो की पुष्टि इनबार हैइमैन और सार्जेंट मेजर मुहम्मद अल-अतारश के तौर पर हुई। इन हालिया सौंपियों के बाद सोमवार से अब तक मृत बंधकों की वापसी की संख्या नौ बताई गई है, जबकि अभी भी कई शव गाजा में बने हुए हैं। इस बीच वह 20 जीवित बंधक जिन्हें सोमवार को रिहा किया गया था, उनके बदले इजराइल ने 250 फिलिस्तीनी कैदियों और 1,718 गाजा कैदियों को रिहा कर दिया था। वीरेंद्र/ईएमएस/17अक्टूबर2025