-महिला मित्र के साथ हुआ था विवाद, डिप्रेशन के चलते की थी पोस्ट लखनऊ,(ईएमएस)। लखनऊ की नगराम पुलिस ने तत्परता और संवेदनशीलता दिखाते हुए एक युवक को आत्महत्या करने से बचा लिया। मेटा के एआई सिस्टम से आत्महत्या की चेतावनी मिलने के मात्र 7 मिनट के अंदर पुलिस युवक के घर पहुंच गई और उसकी जान बचा ली। मामला मदारपुर गांव का है, जहां एक 19 साल के युवक ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर जहर खाकर आत्महत्या करने की बात कही थी। इस पोस्ट को मेटा के एआई सिस्टम ने तुरंत संज्ञान में लिया और आत्महत्या की चेतावनी के रूप में अलर्ट जारी किया। अलर्ट मिलते ही नगराम पुलिस हरकत में आई और टीम ने 7 मिनट के भीतर युवक के घर पहुंचकर उसे बचाया। जांच में पता चला है कि युवक ने जहर नहीं खाया था, लेकिन उसकी पोस्ट से पता लगा कि वह डिप्रेशन में है। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसका अपनी महिला मित्र के साथ विवाद हुआ था, जिसके चलते उसने यह पोस्ट डाली थी। पुलिस ने युवक की काउंसलिंग की। काउंसलिंग के बाद युवक को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने तुरंत इंस्टाग्राम से पोस्ट हटा ली। पुलिस ने युवक के परिवार को भी इस घटना के बारे में सूचित किया और भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए जरुरी सलाह दी। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की लोगों ने तारीफ की। यह घटना न केवल पुलिस की सक्रियता को दर्शाती है, बल्कि एआई तकनीक के उपयोग से ऐसी किसी अनहोनी से निपटने की ताकत भी उजागर करती है। सिराज/ईएमएस 17अक्टूबर25 -----------------------------------