सेंसेक्स 484 अंक, निफ्टी 124 बढ़ा मुंबई (ईएमएस) । घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये तेजी वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बाद भी खरीदारी हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 484.53 अंक बढ़कर 83,952.19 पर और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 124.55 अंक ऊपर आकर 25,709.85 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 84,099.53 और निफ्टी 25,781.50 के स्तर पर पहुंचा। ये 52 सप्ताह के बाद का शीर्ष स्तर रहा। बाजार में एफएमसीजी शेयरों से निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी ऑटो 0.66 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 0.57 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक 0.37 फीसदी ऊपर आया। वहीं निफ्टी आईटी 1.63 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक 0.65 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.85 फीसदी और निफ्टी एनर्जी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में एशियन पेंट्स, एमएंडएम, भारती एयरटेल, आईटीसी, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, मारुति सुजुकी, ट्रेंट, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और बीईएल के शेयर उछाल के साथ ही सबसे अधिक लाभ में रहे जबकि इन्फोसिस, एचसीएल टेक, इटरनल (जोमैटो), टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, पावर ग्रिड और एलएंडटी के शेयर नुकसान के साथ ही नीचे आये।लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट देखी गई। वहीं इससे पहले आज सुबह बाजार की कमजोर शुरुआत रही। सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक गिरकर 83,331 पर खुलने के बाद 65.32 अंक की गिरावट लेकर 83,402.34 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी गिरावट लेकर 25,546 पर खुलकर 25,583 अंक पर लगभग सपाट कारोबार कर रहा था। वहीं एशियाई बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1 फीसदी टूट गया। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी, एएसएक्स 200 इंडेक्स 0.60 प्रतिशत फिसल गया जबकि और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.47 फीसदी गिरा। अमेरिका में भी वॉल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुए। क्षेत्रीय बैंकों में तनाव और अमेरिका-चीन व्यापार विवादों को लेकर चिंता के चलते निवेशकों ने मुनाफावसूली की। एसएंडपी 500 0.63 फीसदी टूटा, नेस्डेक 0.47 फीसदी नीचे बंद हुआ और डाउ जोंस 0.65 फीसदी गिरा। गिरजा/ईएमएस 17अक्टूबर 2025