पर्थ (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि नये कप्तान शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के टीम में होने से लाभ ही होगा। अक्षर के अनुसार शुभमन को इन देशों की पूर्व कप्तानों से काफी कुछ सीखने को मिलेका। इससे शुभमन को एक बेहतर कप्तान बनाने में सहायता मिलेगी। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। अक्षर ने कहा कि मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार भारत के लिए खेलने को लेकर रोहित और कोहली उत्साह से भर हुए होंगे। इन दोनो ने ही अंतिम बार चैम्पियंस ट्रॉफी में खेला था। भारतीय टीम ने रोहित की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसके बाद भी भविष्य की योजनाओं को देखते हुए शुभमन को कप्तानी दी गयी है। अक्षर ने , ‘‘शुभमन के लिए यह एकदम सही हालाता है। टीम कें रोहित और विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। इनके अनुभवों का लाभ शुभमन को मिलेगा। साथ ही कहा कि अब तक शुभमन अपनी कप्तानी में खेली सीरीज में दबाव में नहीं आये है। रोहित और कोहली को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेले हुए काफी समय हो गया है लेकिन अक्षर ने कहा कि वह पहले की तरह ही फिट हैं। उन्होंने कहा, ‘वे दोनों विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं इसलिए उनके फॉर्म को लेकर परेशान होने की जरुरत नहीं है। उन्हें पता है कि क्या करना है। गिरजा/ईएमएस 18अक्टूबर 2025