चेन्नई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में भी शून्य पर आउट होने के बाद से ही माना जा रहा है कि उनका करियर अब समाप्त होने की ओर है। वहीं इसी बीच दिग्गज स्पिनर आर अश्विन की सोशल मीडिया में आई एक पोस्ट से विराट के संन्यास लेने की अटकलें और तेज हो गयी हैं। एडिलेड एकदिवसीय के बाद अश्विन ने एक तस्वीर साझा की है। इसमें तिरंगे के रंग में राइट का निशान लगा हुआ है। ये नाइकी के लोगो की तरह है। इस तस्वीर के साथ अश्विन ने लिखा, “जस्ट लीव इट।” यानी की अब छोड़ दो। अश्विन के इस पोस्ट को विराट से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, अश्विन ने अपनी इस पोस्ट में विराट के नाम का उल्लेख नहीं लिया है पर प्रशंसक मान रहे हैं कि ये विराट के लिए ही हैं। अश्विन की इस पोस्ट से ये माना जा रहा है कि क्या वह विराट को ये संदेश देना जा चाह रहे हैं कि क्रिकेट तुम्हें छोड़े इससे पहले क्रिकेट छोड़ दो। वहीं विराट ने आउट होने के बाद जिस तरह वापसी में अपने ग्ल्व्स को उठाया उससे भी ये अटकले लगने लगी कि शायद विराट का सिडनी में करियर का अंतिम एकदिवसीय हो सकता है। विराट ने पहले ही टेस्ट और टी20 से संन्यास ले लिया है। गिरजा/ईएमएस 24अक्टूबर 2025