खेल
18-Oct-2025
...


पर्थ (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर प्रशंसा की है। हेड का कहना है कि अभी ये दोनो और आगे तक खेल सकते हैं। साथ ही कहा कि इन्हें 2027 में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए टीम में रखे जाने का उन्हें भरोसा है। हेड ने कहा कि वह रोहित और कोहली को एकदिवसीय विश्व कप में खेलते हुए देखना चाहेंगे हेड ने कहा, ‘ ये दोनो ही सफेद गेंद के विश्व के शीर्ष खिलाड़ी हैं। उन्होंने कहा, ‘ मैं रोहित और उनके प्रदर्शन का बहुत सम्मान करता हूं। अगर इन्हें शामिल नहीं किया जाता है तो मुझे भरोसा है कि किसी ना किसी मोड़ पर टीम को इन दोनो की कमी खलेगी। हेड को हालांकि रोहित से बल्लेबाजी के बारे में बात करने का कभी अवसर नहीं मिला और वह निकट भविष्य में ऐसा करने की उम्मीद करते हैं। हेड ने कहा, ‘मुझे लगता है कि दूर से देखना अच्छा लगता है क्योंकि मैं भी इसी तरह खेल खेलता हूं। आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके खिलाफ काफी खेलने के बाद मुझे लगता है कि वह चीजों को सही तरीके से आगे ले जाते हैं और खेल को सही तरीके से खेलते हैं। हेड को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ सीरीज पहले की तरह बेहद प्रतिस्पर्धी होगी। उन्होंने कहा, ‘हां, यह हमेशा एक बड़ी सीरीज होती है। अगर आप इसमें खेलने वाले खिलाड़ियों को देखें तो सभी काफी अच्छे हैं। गिरजा/ईएमएस 18अक्टूबर 2025