मियामी (ईएमएस)। अगले साल होने वाले फीफा विश्वकप फुटबॉल को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है। इसका अंदाजा इसी से होता है कि अब तक इसके 10 लाख से अधिक टिकट बिक गये हैं। विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) ने इस महीने की शुरुआत में ही विश्वकप के लिए टिकटों की बिक्री शुरू की थी पर कुछ ही समय में लाखों टिकट बिक गयी हैं। इसमें सबसे अधिक मांग विश्वकप के मेजबान देशों अमेरिका, कनाडा और मैक्सिकों से रही। फीफा के अनुसार अब तक 212 अलग-अलग देशों और क्षेत्रों के लोगों ने टिकट खरीदे हैं। अभी टूर्नामेंट के लिए 48 में से केवल 28 ही टीम तय हुई हैं। फीफा ने कहा कि सबसे अधिक टिकट खरीदने के मामले में इंग्लैंड, जर्मनी, ब्राजील, स्पेन, कोलंबिया, अर्जेंटीना और फ्रांस के लोग भी शामिल हैं। विश्वकप 11 जून से 19 जुलाई तक चलेगा। फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कहा, ‘दुनिया भर की राष्ट्रीय टीमें ऐतिहासिक फीफा विश्व कप 2026 में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं और मुझे खुशी है कि इतने सारे फुटबॉल प्रेमी भी उत्तरी अमेरिका में इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट को देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘यह सुखद बात है कि इतिहास का सबसे बड़ा, सबसे समावेशी फीफा विश्व कप दुनिया भर के समर्थकों का ध्यान खींच रहा है। गिरजा/ईएमएस 18अक्टूबर 2025