मुम्बई (ईएमएस)। आने वाले समय में क्रिकेट में एक और नया प्रारुप देखने में आ सकता है। ये नया प्रारुप टेस्ट 20 है। इसे टेस्ट और टी20 को मिलाकर बनाया जाएगा। इस नए प्रारुप को कई पूर्व क्रिकेटरों का भी समर्थन मिल रहा है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सर क्लाइव लॉयड भी इसके पक्ष में है। इस प्रारुप की शुरुआत अगले साल की शुरुआत में हो सकती है। इस प्रारुप से युवाओं को एक नया अवसर मिल सकता है। डिविलियर्स ने इस प्रारुप का एक वीडियो भी जारी किया है। इस नए प्रारुप को कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए शुरु किया जा रहा है। ये 13 से 19 साल के युवा क्रिकेटर्स के लिए शुरू किया जाएगा। इसमें चार पारियों का मैच होगा जिसमें 20-20 ओवर की एक पारी होगी। इस मैच को एक दिन में ही लाल गेंद से खेला जाएगा। ये मैच 80 ओवरों के होंगे, जिसमें दोनों टीम 20-20 ओवरों की दो पारियां खेलेगी और स्कोर पारियों के अनुसार आगे बढ़ेगा!हर टीम टेस्ट मैच की तरह ही दो बार बल्लेबाजी करेगी। टेस्ट और टी-20 क्रिकेट दोनों के नियम लागू होंगे। साथ ही नए प्रारूप के अनुरूप कुछ बदलाव भी किए जाएंगे।मैच जीत-हार-टाई या ड्रॉ चारों रिजल्ट के साथ समाप्त हो सकते हैं। इस नई चैंपियनशिप के पहले दो सत्र भारत में होंगे। इसके बाद इसका आयोजन अन्य देशों में भी होगा। गिरजा/ईएमएस 18अक्टूबर 2025