राज्य
18-Oct-2025
...


गरियाबंद(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मैनपुर थाना क्षेत्र के भालू डिग्गी जंगल में छिपाई गई भारी मात्रा में सामग्री बरामद की है। पुलिस के अनुसार, यह सामग्री एसडीके एरिया कमेटी द्वारा पुलिस और ग्रामीणों को नुकसान पहुँचाने और क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए डंप की गई थी। स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई शुरू की गई। इस अभियान में कुल्हाड़ीघाट 65(एफ) बटालियन सीआरपीएफ, बिंद्रानवागढ़ 65(जी) बटालियन सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम शामिल थी। सघन तलाशी के दौरान नक्सलियों के मैगजीन पोच, मेडिकल टैबलेट, फोल्डिंग स्टूल, तिरपाल और अन्य उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि ये सामग्री नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में हमले और गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जमा की गई थी। बरामदगी से नक्सलियों की योजनाओं को बड़ा झटका लगा है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही, ग्रामीणों में सुरक्षा की भावना भी मजबूत हुई है। भविष्य में भी खुफिया सूचनाओं के आधार पर नक्सलियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)18 अक्टूबर 2025