नई दिल्ली (ईएमएस)। धनतेरस पर दिल्ली के बाजारों में भारी भीड़ के चलते यातायात व्यवस्था चरमरा गई। सदर बाजार, चांदनी चौक से लेकर लुटियंस दिल्ली तक जाम की स्थिति रही। मुख्य मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से एनसीआर जाने वाले लोग परेशान रहे। रिंग रोड और लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर भी वाहन रेंगते रहे। यातायात पुलिस की तैनाती के बावजूद स्थिति नियंत्रण से बाहर रही, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सदर बाजार, भागीरथ पैलेस, चांदनी चौक, सरोजिनी नगर सहित अन्य बाजारों में शाम पांच बजे के बाद लोगों की भीड़ और वाहनों के दबाव के चलते पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम की बात करें तो लुटियंस दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है। भीड़भाड़ वाले बाजारों में तो बुरा हाल है ही इसके अलावा बड़े-बड़े नेताओं के बंगलों के बाहर भी जाम लग रहा है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/18/अक्टूबर/2025