खेल
19-Oct-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के नियमित टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की चोट से उबरने की प्रक्रिया जारी है, और अगर वह एशेज के शुरुआती मैच तक फिट नहीं हो पाते हैं, तो स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे। चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने पुष्टि की कि कमिंस को जुलाई 2025 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के दौरान पीठ में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वह भारत के खिलाफ हुई व्हाइट-बॉल सीरीज़ से भी बाहर रहे। बेली ने कहा, “अगर पैट नहीं खेलते हैं तो स्मिथ कप्तान होंगे। यही हमारी सामान्य प्रक्रिया है। पैट भले ही न खेलें, लेकिन टीम के साथ रहेंगे और रिहैब पर काम करते हुए खिलाड़ियों से जुड़े रहेंगे। कप्तान और उप-कप्तान का तालमेल बना रहेगा।” स्मिथ की तैयारी पूरी हो चुकी है। हाल ही में न्यूयॉर्क से लौटे स्टीव स्मिथ ने तुरंत क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के नेट्स में अभ्यास शुरू कर दिया। वह आगामी शेफ़ील्ड शील्ड के दो राउंड में भी खेलेंगे ताकि एशेज से पहले अपनी लय बनाए रख सकें। बेली ने कहा, “स्मिथ ने आते ही नेट्स में बल्लेबाजी शुरू कर दी। हमने हर खिलाड़ी की तैयारी उसके अनुसार की है और वह पूरी तरह से मैच के लिए तैयार होंगे।” पैट कमिंस और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। अगर कमिंस मैदान पर नहीं उतर पाते, तो स्मिथ की कप्तानी टीम को अनुभवी नेतृत्व प्रदान करेगी। इसके अलावा, टीम को पिच और मौसम की अनिश्चितताओं का सामना करने के लिए भी तैयार रहना होगा, और स्मिथ के नेतृत्व में खिलाड़ी मानसिक रूप से अधिक सशक्त होंगे। इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया का ध्यान न केवल कप्तानी के विकल्प पर होगा, बल्कि टीम की रणनीति, गेंदबाजी और बल्लेबाजी संतुलन को भी बनाए रखने पर रहेगा। स्मिथ की कप्तानी में टीम का अनुभव और संयम मैच के दौरान निर्णायक साबित हो सकता है। डेविड/ईएमएस 19 अक्टूबर 2025