नई दिल्ली (ईएमएस)। शुक्रवार को पाकिस्तान में हुए हमले में तीन अफगानिस्तान क्रिकेटरों की दुखद मौत के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आगामी ट्रॉई सीरीज से हटने का ऐलान किया। इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अफगानिस्तान की अनुपस्थिति में ट्रॉई सीरीज को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित करने का संकेत दिया है। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान की जगह लेने के लिए वे अन्य बोर्डों के साथ बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अफगानिस्तान के हटने के बाद भी ट्राई-सीरीज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगे बढ़ेगी। हम एक रिप्लेसमेंट टीम पर विचार कर रहे हैं और एक बार अंतिम रूप लेने के बाद इसकी घोषणा की जाएगी। ट्रॉई सीरीज में श्रीलंका तीसरी टीम के रूप में शामिल है और यह 17 नवंबर से शुरू होकर 29 नवंबर को फाइनल के साथ समाप्त होगी। अफगानिस्तान ने टेस्ट दर्जा मिलने के बाद पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा मान्यता मिलने से पहले उनकी ए टीमों ने कई बार पाकिस्तान का दौरा किया था। कई अफगान खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में प्रशिक्षण लिया और उन्हें स्थानीय टूर्नामेंटों में खेलने की अनुमति भी दी गई थी। सूत्रों के अनुसार, पीसीबी वर्तमान में अफगानिस्तान के विकल्प के रूप में नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात जैसी सहयोगी सदस्य टीमों पर भी विचार कर रहा है। हालांकि प्राथमिकता ऐसे टेस्ट खेलने वाले देश को शामिल करने की है जो ट्राई सीरीज के स्तर को बनाए रख सके। इसके अलावा, पाकिस्तान 11 से 15 नवंबर तक श्रीलंका के साथ तीन मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज भी खेलेंगे। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के संबंध पिछले कुछ समय से तनावपूर्ण बने हुए हैं, लेकिन एशिया कप से पहले शारजाह में आयोजित ट्राई सीरीज में दोनों देशों की टीमें साथ खेल चुकी हैं, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात भी शामिल थी। इस तरह, अफगानिस्तान की अनुपस्थिति के बावजूद ट्राई सीरीज को तय समय पर आयोजित करने के लिए पीसीबी सक्रिय कदम उठा रहा है और जल्द ही रिप्लेसमेंट टीम का ऐलान होने की उम्मीद है। डेविड/ईएमएस 19 अक्टूबर 2025