देहरादून(ईएमएस)। उत्तराखंड में खतिमा-ननकाना साहिब मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें दीपावली पर अपने घर लौट रहे 4 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रुप से घायल हैं। ये सभी एक ठेकेदार के लिए खतिमा इलाके में काम कर रहे थे। यह हादसा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर के चलते हुआ। मजदूर उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले थे और खटीमा क्षेत्र में एक ठेकेदार के अंडर में काम कर रहे थे। वे दिवाली मनाने के लिए घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में हुए इस दर्दनाक हादसे ने खुशियों की जगह मातम में बदल दिया। पुलिस के अनुसार यह हादसा खटीमा-ननकाना साहिब रोड पर उस वक्त हुआ जब मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की सीधी टक्कर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन से हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। दिवाली के त्योहार पर घर लौट रहे उत्तर प्रदेश के मजदूरों के लिए यह सफर जिंदगी का आखिरी सफर बन गया। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में शनिवार को खटीमा-ननकाना साहिब मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में घायल तीन मजदूरों को तत्काल खटीमा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी मजदूर दिवाली पर अपने परिवारों के साथ त्योहार मनाने के लिए घर लौट रहे थे। लेकिन इस भयावह हादसे ने उनके सपनों और परिवार की खुशियों को चकनाचूर कर दिया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि सभी मृतक और घायल संभल (उत्तर प्रदेश) के निवासी थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वीरेंद्र/ईएमएस/19अक्टूबर2025