राष्ट्रीय
19-Oct-2025


भुवनेश्वर (ईएमएस)। ओडिशा में ग्रामीण विकास और सुशासन को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को 471 नए ग्राम पंचायत भवनों की आधारशिला रखी। ये भवन ग्रामीण जनता के लिए सरकारी सेवाओं का “वन स्टॉप सर्विस सेंटर” बनेंगे, जहां लोग सभी प्रशासनिक कार्य एक ही जगह पर कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन भवनों से ग्रामीण इलाकों में प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और लोगों को बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सीएम मोहन माझी ने बताया कि ये ग्राम पंचायत भवन जनता के लिए सेवा के नए मंदिर के रूप में काम करेंगे और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि सरकार ओडिशा के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘अंत्योदय गृह योजना’ के तहत राज्य के 48,693 लाभार्थियों को पहली किस्त की राशि वितरित की। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर और उपेक्षित वर्ग के लोगों को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि कोई भी परिवार बिना छत के न रहे और योजना के तहत उन्हें सुरक्षित और गरिमापूर्ण आश्रय मिलेगा। सीएम मोहन माझी ने कहा कि नए ग्राम पंचायत भवनों का निर्माण और अंत्योदय गृह योजना दोनों मिलकर ओडिशा के ग्रामीण ढांचे को नई मजबूती देंगे और ग्रामीण विकास को एक नई दिशा प्रदान करेंगे। सुबोध/१९ -१०-२०२५