जयपुर (ईएमएस)। प्रदेश के डेयरी व पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत व ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी तथा सांसद लुम्बाराम चौधरी ने शिवगंज में मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत आवंटन पत्र देकर मकानों की चाबी सौपी। इस मौके पर डेयरी व पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत तैयार फ्लैट का पट्टा और कब्जा देते हुए कहा कि शिवगंज के लिए यह महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना में काफी लंबित थी। आज 42 जनों को कब्जा दिया गया। उन्होंने केन्द्र सरकार द्धारा जीएसटी कम करने से आम को राहत मिली है और आर्थिक भार भी कम हुआ है। उन्होंने जीएसटी कम होने के फायदों को गिनाते हुए आमजन को राहत की बात कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गरीब, युवा एवं बेरोजगारों के विकास के लिए कटिबद्ध है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि अन्तिम छोर पर बैठा आदमी तक सहायता पहुंचाना है।ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि 2016-17 मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत फ्लैट बनाने के लिए शिलान्यास किया गया था और इसके पात्र लोगों को पट्टा व कब्जा दिया जाए। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से यह योजना चालू की गई। यह कार्य काफी लम्बित रहा। इस योजना में पहले सिरोही में आर्थिक कमजोर वर्ग के लोगों को मकान आवंटित किए इसी तर्ज पर आज शिवगंज में जिन्होंने राशि जमा करवाई है, उन्हें 42 आवंटन पत्र दिया गया है ,शेष रहें उन्हें दिसम्बर तक मकान आवंटित किए जाएंगे। आमजन को मै सिरमौर समझता हूॅ। उन्होंने कहा कि 320 उसमें से आर्थिक कमजोर वर्ग के लोगों को दिये जा रहें है। माननीय मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जन आवास के अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण कर मकान आवंटित करें। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 19 अक्टूबर 2025