मुजफ्फरपुर, (ईएमएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने डेढ़ करोड़ रूपये मूल्य का गांजा बरामद किया है। यह गांजा कांटी थाना क्षेत्र के एनएच-57 के पास एक हरियाणा नंबर की कंटेनर गाड़ी से बरामद किया गया। बरामद गांजे की कीमत 1.25 करोड़ रुपए आंकी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम को गांजे के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर गाड़ी को रोका और पूछताछ की। पूछताछ में गाड़ी चालक ने पहले कंटेनर को खाली बताया, लेकिन जब टीम ने तलाशी ली, तो उसमें से गांजे से भरे कई बंडल मिले। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग के अनुसार, बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपए आंकी गई है। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि यह खेप पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से लोड की गई थी और यूपी में सप्लाई की जानी थी। संतोष झा- १९ अक्टूबर/२०२५/ईएमएस