राज्य
19-Oct-2025
...


पटना, (ईएमएस)। बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच रविवार को पटना में एक नाटकीय घटना घटी। मधुबन विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार मदन शाह अचानक पहुँच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर अफरा-तफरी मच गई। मदन शाह ने आवास के बाहर गेट के सामने अपना कुर्ता फाड़ दिया और ज़मीन पर गिरकर हंगामा करने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मदन शाह दावा करते दिख रहे हैं कि राजद से टिकट के बदले उनसे पैसे मांगे गए। उन्होंने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो पार्टी ने उनका टिकट रद्द कर दिया और पैसे के बदले डॉ. संतोष कुशवाहा को दे दिया। मदन शाह ने कहा, मैं वर्षों से पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूँ, लेकिन पैसे के बल पर टिकट बाँटे गए हैं। पार्टी ने समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है और धनबल वालों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका यह भी दावा है कि संजय यादव ने टिकट बेचे। उन्होंने संजय यादव पर 2 करोड़ 70 लाख रुपए टिकट के बदले मांगने का आरोप लगाया है। इस बीच घटना के दौरान लालू-राबड़ी के आवास के बाहर अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मदन शाह को मौके से हटाकर स्थिति को नियंत्रण में किया। उधर राजद ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। संतोष झा- १९ अक्टूबर/२०२५/ईएमएस