राज्य
19-Oct-2025


जयपुर (ईएमएस)। जैसलमेर मरुधर की धरती जैसलमेर में इस बार दीपावली का उल्लास केवल शहर की गलियों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह सरहद की चौकियों तक फैल गया है शहर के बाजारों में दीप, मिठाइयों और सजावटी सामान की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, सीमा सुरक्षा बल के जवान भी बॉर्डर पर दीपावली की तैयारियों में जुटे हैं। रेगिस्तान की रेत पर देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए भी जवानों के चेहरों पर उत्सव की चमक साफ दिखाई दे रही है भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर जिले की चौकियों पर इस बार दीपावली को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं बीएसएफ अधिकारी और जवान मिलकर अपनी चौकियों को सजा रहे हैं. कहीं मिट्टी के दीये जलाकर सीमाओं को रोशन किया जा रहा है तो कहीं बिजली की रोशनी से बॉर्डर आउट पोस्ट जगमगा रही है. जवानों ने साफ-सफाई अभियान चलाकर अपने कार्यक्षेत्र को त्योहार के अनुरूप सुसज्जित किया है दीपावली पर्व को लेकर जवानों ने अपनी चौकियों पर भिन्न-भिन्न रंगों की सुंदर रंगोलियां बनाई हैं. ये रंगोलियां न केवल उत्सव का प्रतीक हैं बल्कि देशभक्ति और एकता का संदेश भी देती हैं। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 19 अक्टूबर 2025