नई दिल्ली (ईएमएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस बार दिवाली के अवसर पर पंच परिवर्तन संकल्पना का विशाल जागरूकता अभियान चलाया जा है। संघ के स्वयंसेवकों और उनके द्वारा संचालित विभिन्न संगठन दिवाली की शुभकामनाएं देते समय इस बार पंच परिवर्तन का स्मरण करा रहे हैं। स्वयंसेवकों के साथ-साथ समाज के सभी लोगों से पंच परिवर्तन के 5 दीपक जलाने का आह्वान किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ। मोहन भागवत ने विजयादशमी कार्यक्रम हो, भाषण हो या अन्य चर्चाएं, पंच परिवर्तन इस संकल्पना को ज़ोर देकर प्रस्तुत किया है। इस बार दिवाली के अवसर पर, ऑडियो-विजुअल शुभकामना क्लिप्स के माध्यम से पंच परिवर्तन संकल्पना का विशेष उल्लेख किया जा रहा है और ये क्या है तथा इसे कैसे अपनाना है, इस पर ज़ोर दिया जा रहा है। सरसंघचालक के कार्यक्रम के अनुसार, यदि प्रत्येक व्यक्ति 5 बदलाव करता है, तो समाज और देश में बड़े सकारात्मक बदलाव होंगे। पंच परिवर्तन के तहत शामिल किए गए 5 आयाम हैं - स्व-बोध (अर्थात स्वदेशी), नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन। सुबोध/१९ -१०-२०२५