क्षेत्रीय
19-Oct-2025
...


बालाघाट (ईएमएस). जिले की बेटी डॉ पूजा गोस्वामी को नेपाल में आयोजित जलवायु परिवर्तन पर विश्व सम्मेलन में शिक्षण में उत्कृष्टता का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । यह सम्मेलन 6 से 8 सितंबर 2025 के मध्य आयोजित हुआ जिसमें विभिन्न देशों के वैज्ञानिक, शिक्षाविद और शोधकर्ताओं ने भाग लिया । डॉ पूजा गोस्वामी ने बालाघाट जिले का नाम रोशन किया है और उनकी इस उपलब्धि से बालाघाट जिला गौरवांवित हुआ है और इससे जिले की बेटियों को आगे बढऩे व पढऩे की प्रेरणा मिलेगी। डॉ पूजा गोस्वामी वर्तमान में राजा भोज कृषि महाविद्यालय बालाघाट में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत है और विगत 10 वर्षों से कृषि शिक्षा एवं शोध के कार्य में अमूल्य सेवाए दे रही है। उनके द्वारा किए गए कृषि नवाचार एवं जलवायु परिवर्तन पर आधारित शोध कार्यो को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है एवं इस योगदान के लिए शिक्षण में उत्कृष्टता के इस प्रतिष्ठित सम्मान से नेपाल में सम्मानित किया गया। सम्मेलन में डॉ पूजा गोस्वामी ने अपने शोध प्रस्तुतीकरण में बताया कि बदलते जलवायु परिवर्तन का कृषि पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है और यदि टिकाऊ खेती की दिशा में कदम नही बढ़ाए गए तो भविष्य में किसानो को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। उनके शोध में पर्यावरण संतुलन, टिकाऊ कृषि तकनीक और जल संरक्षण के प्रभावी उपाय प्रस्तुत किये गए । भानेश साकुरे / 19 अक्टूबर 2025