सागर (ईएमएस)। लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ने आज प्रातः काल मकरोनिया, रजाखेड़ी बाजार पहुंचकर स्थानीय व्यक्तियों से खूब खरीदारी की और सभी से अपील भी की कि वह स्थानीय व्यक्तियों से निर्मित स्वदेशी वस्तुएं ही खरीदे और लक्ष्मी जी की पूजा करें।कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ अपर कलेक्टर अविनाश रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव उईके, श्री लोकेश सिन्हा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अमन मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।कलेक्टर संदीप जी आर ने आज पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के साथ स्थानीय बाजार पहुंचकर दीपावली के महापर्व पर होने वाली पूजा की खूब खरीदारी की। उन्होंने न केवल मिट्टी के दीए की खरीदारी की बल्कि ग्वालन चकरी, गुल्लक, डबूलिया, बताशा, लाई, मोरपंख, रंगोली सहित अन्य पूजन सामग्री खरीदी। उन्होंने सभी स्थानीय व्यक्तियों से चर्चा भी की और कहा कि सभी स्थानीय दुकानदारों को आगे बढ़ाने के लिए उनके द्वारा निर्मित की गई पूजन सामग्री ही खरीदे। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार वर्ष में एक बार आता है और इस त्यौहार पर सभी स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा पूजन सामग्री की खरीदारी करें।कलेक्टर संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस दिवाली स्थानीय दुकानों से खरीदारी करें, ताकि त्योहारों की रौनक के साथ-साथ स्थानीय छोटे-छोटे दुकानदार की आर्थिक आत्मनिर्भरता भी बढ़े। इस पहल से न केवल व्यापारियों को लाभ होगा, बल्कि सांस्कृतिक विरासत भी संरक्षित होगी। स्वदेशी अपनाकर हम एक सशक्त, आत्मनिर्भर और समृद्ध भारत का निर्माण कर सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि लोकल फॉर वोकल से स्थानीय उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा मिलता है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। लोकल फॉर वोकल से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं, जिससे उनकी आय बढ़ती है और वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकते हैं। स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का संरक्षण होता है, जिससे हमारी सांस्कृतिक विरासत बनी रहती है। स्थानीय स्थानीय व्यक्तियों से खरीदारी करने से उत्पादक अपने उत्पादों को अच्छी तरह से बनाने के लिए प्रेरित होते हैं। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मकरोनिया चौराहे की दुकानों पर पहुंच कर समस्त दुकानदारों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी एवं उनकी व्यवसाय के संबंध में जानकारी ली। निखिल सोधिया (ईएमएस) 19 अक्टूबर 2025