क्षेत्रीय
बालाघाट (ईएमएस). जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट के सेवानिवृत्त प्राचार्य नरोत्तम दास शर्मा ने जिला रेडक्रास सोसायटी में 1 लाख 1 हजार 1 रुपये की राशि का दान किया है। उन्होंने कलेक्टर मृणाल मीना को इस राशि का चेक सौंपा। कलेक्टर मीना ने सेवानिवृत्त प्राचार्य शर्मा को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उनके इस प्रयास से अन्य लोगों को भी रेडक्रॅास सोसायटी में दान करने की प्रेरणा मिलेगी। सेवानिवृत्त प्राचार्य शर्मा द्वारा हर वर्ष रेडक्रॉस सोसायटी को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए राशि दान की जाती है। पीडि़त मानवता की सेवा के लिए उनका यह कार्य सभी के लिए अनुकरणीय है। भानेश साकुरे / 19 अक्टूबर 2025