राज्य
20-Oct-2025
...


* छात्रों ने ली बाल विवाह न करने की शपथ कोरबा (ईएमएस) राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कोरबा जिले को बाल विवाह मुक्त जिला घोषित किए जाने की दिशा में जन-जागरूकता गतिविधियाँ तेज़ी से जारी हैं। कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला बालक कल्याण एवं संरक्षण समिति कोरबा अजीत वसंत के निर्देशानुसार, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, पंपहाउस में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों के बीच बाल गीत, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, बाल विवाह प्रतिषेध पर चर्चा तथा शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्रों ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथा का न तो समर्थन करेंगे, न ही इसमें भाग लेंगे। उक्त आयोजित कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के अधिकारी-कर्मचारियों तथा एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन, नीति आयोग के प्रतिनिधियों द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बाल विवाह के दुष्परिणामों और समाज में इसके विरुद्ध सामूहिक जागरूकता की आवश्यकता पर चर्चा की गई। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रभा सिंह सहित सभी शिक्षकों ने इस आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में छात्रों ने बड़ी उत्साहपूर्वक भागीदारी कर यह संदेश दिया कि नई पीढ़ी जागरूक है और वह एक बाल विवाह मुक्त समाज के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाएगी। 20 अक्टूबर / मित्तल