राज्य
21-Oct-2025
...


:: छोटे दुकानदारों से खरीदे दीये और सामग्री; स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर दिया जोर :: इंदौर (ईएमएस)। दीपावली पर्व की रौनक के बीच शहर के ऐतिहासिक राजवाड़ा क्षेत्र में सोमवार को कलेक्टर शिवम वर्मा ने नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव के साथ फुटपाथ पर दुकान लगाकर बैठे छोटे दुकानदारों से दीये एवं अन्य दीपावली सामग्रियाँ खरीदीं। उनका यह कदम स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और छोटे व्यवसायियों के प्रति संवेदनशीलता दर्शाने वाला रहा। इस अवसर पर कलेक्टर वर्मा ने स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने का संदेश दिया और खरीदारी के लिए डिजिटल भुगतान का उपयोग कर आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों से खरीददारी कर हम न केवल अपनी परंपरा को जीवित रखते हैं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देते हैं। कलेक्टर वर्मा के साथ एडीएम रोशन राय और एसडीएम प्रदीप सोनी भी मौजूद थे। इस प्रेरणादायी संदेश से लोगों में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला और कई नागरिकों ने भी स्वदेशी दीये खरीदने का संकल्प दोहराया। इस पहल से पूरे शहर में स्थानीय से वैश्विक (Vocal for Local) की भावना मजबूत हो रही है। प्रकाश/21 अक्टूबर 2025