:: हादसे के बाद टीसीएस चौराहे पर भारी विरोध प्रदर्शन; निवासी आईडीए और पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर के सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस चौराहे के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला और उसकी आठ वर्षीय बेटी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। तिगरिया बादशाह क्षेत्र का रहने वाला यह परिवार सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। एरोड्रम पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक माँ और बच्ची को कई फीट तक घसीटता ले गया। महिला की पहचान कोकिला बाई के रूप में हुई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी मनु उर्फ मानवी ने एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल पति का इलाज जारी है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है। हादसे की खबर फैलते ही, आक्रोशित सैकड़ों निवासियों ने दुर्घटनास्थल पर सड़क जाम कर दी। प्रदर्शनकारियों ने इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और अधिकारियों के पुतले जलाए। निवासियों का आरोप था कि ट्रैफिक सिग्नल न होने और खराब सड़क सुरक्षा उपायों के कारण टीसीएस चौराहे एक साल से अधिक समय से उच्च जोखिम वाला दुर्घटना क्षेत्र बना हुआ है, जिसकी शिकायतें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक की गई थीं। विरोध के कारण एयरपोर्ट को आईटी पार्क से जोड़ने वाले व्यस्त कॉरिडोर पर यातायात बुरी तरह बाधित हुआ। एसीपी निधि सक्सेना सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया। प्रशासन द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद यातायात बहाल किया जा सका। निवासियों ने इस बार तत्काल ट्रैफिक लाइट और पैदल यात्री क्रॉसिंग लगाने की मांग दोहराई है और चेतावनी दी है कि मांग पूरी न होने पर वे आंदोलन तेज करेंगे। प्रकाश/21 अक्टूबर 2025