:: बच्चों संग बांटे उपहार और पटाखे; ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से मिलकर भी दी शुभकामनाएं :: इंदौर (ईएमएस)। दीपावली पर्व पर इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने एक अनूठी पहल करते हुए अपना त्यौहार राजकीय बाल संरक्षण आश्रम के बच्चों के साथ मनाया। उन्होंने आश्रम पहुँचकर बच्चों से आत्मीय मुलाकात की, उनके साथ दीपक जलाए, पटाखे फोड़े, मिठाई बांटी और उपहार वितरित किए, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह झलक उठा। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि इन मासूम चेहरों पर मुस्कान देखकर मन गदगद हो उठा और उन्हें एक अलग तरह की खुशी और आनंद की अनुभूति हुई। उन्होंने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें दीपावली पर्व का महत्व भी समझाया। उन्होंने इंदौर के नागरिकों को भी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। बाल संरक्षण आश्रम से लौटने के बाद कलेक्टर वर्मा आकस्मिक रूप से कलेक्टर कार्यालय पहुँचे। यहाँ उन्होंने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों और अन्य कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मिठाई बांटकर और आत्मीयता से बातचीत कर त्यौहार की खुशियों में सभी को शामिल किया। कलेक्टर की यह पहल सामाजिक संवेदनशीलता और दूसरों के जीवन में खुशियों के दीप जलाना के दीपावली के असली अर्थ को दर्शाती है। प्रकाश/21 अक्टूबर 2025