राष्ट्रीय
22-Oct-2025
...


गृहमंत्री के जन्मदिन पर मंत्रियों, कई नेताओं ने दी बधाई व शुभकामनाएं नई दिल्ली,(ईएमएस)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं व बधाई दीं। पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा- गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उन्हें अपने समर्पण और मेहनती स्वभाव के लिए व्यापक रूप से तारीफ मिली हैं। उन्होंने भारत की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और हर भारतीय को सुरक्षा और गरिमा के साथ जीवन जीने का अवसर देने के लिए सराहनीय प्रयास किए। मैं उनके दीर्घ और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना करता हूं। सहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर कहा कि अमित शाह को मेरी और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की ओर से जन्मदिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आपका सार्वजनिक जीवन, समर्पण और संगठन कौशल एक अद्वितीय उदाहरण है। नक्सलवाद के उन्मूलन में आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण देश को नक्सल-मुक्त बनाने की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। आपने संगठन के विस्तार और विचार के सशक्तीकरण दोनों को नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में हमारे साथी गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। स्वभाव से अत्यंत परिश्रमी और दृढ़ संकल्प के धनी, अमित शाह भारत की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ करने और देश में शांति व स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। मैं ईश्वर से उनके दीर्घायु होने और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पोस्ट में लिखा- जनप्रिय राजनेता, कुशल संगठनकर्ता और श्रेष्ठ रणनीतिकार केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की आत्मीय शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ और यशस्वी जीवन की प्रार्थना करता हूं। सिराज/ईएमएस 22अक्टूबर25 -----------------------------------