मुंबई (ईएमएस)। सिंगर ऋषभ टंडन की मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई। ये आशिकी, इश्क फकीराना और चांद तू जैसे गानों को आवाज देने वाले ऋषभ ने दिल्ली में आखिरी सांस ली। ऋषभ की मौत की पुष्टि उनके एक करीब दोस्त ने की है। ऋषभ अपने परिवार के मिलने दिल्ली में अपने घर आए हुए थे जहां पर हार्ट अटैक से उनकी जान गई। सोशल मीडिया पर ऋषभ की आखिरी पोस्ट उनकी पत्नी ओलेस्या टंडन के साथ है, जिसमें वे उनके साथ करवाचौथ मनाते नजर आ रहे हैं। ऋषभ ने उजबेकिस्तान की ओलेस्या से लव मैरिज की थी। ओलेस्या एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। ऋषभ के निधन की खबर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है जिस पर कमेंट सेक्शन में ढेरों लोगों ने शोक प्रकट किया है। बता दें कि इसके पहले पिछले दिनों अचानक जुबीन गर्ग के निधन की खबर ने देश को हिला दिया था। असम की आन बान और शान जुबीन का यूं अचानक चले जाना लोगों की आंखें नम कर गया था। ऋषभ टंडन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में टी-सीरीज के म्यूजिक एल्बम फिर से वही के जरिए की थी। इसके बाद उन्होंने ये आशिकी, चांद तू, धू धू करके और फकीर की जुबां जैसे गाने गाए जो सीधा लोगों के दिलों पर राज करते चले गए। आशीष दुबे / 22 अक्टूबर 2025