उज्जैन,(ईएमएस)। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में बुधवार सुबह उस समय हंगामा मच गया जब पुजारी महेश शर्मा और नाथ संप्रदाय के महंत महावीरनाथ के बीच ड्रेस कोड और पगड़ी उतारने को लेकर तीखी बहस हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों के बीच गाली-गलौज और हाथापाई तक हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। जानकारी के मुताबिक, ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के महंत महावीरनाथ, गोरखपुर से आए महंत शंकरनाथ महाराज के साथ सुबह करीब 8:15 बजे गर्भगृह में दर्शन के लिए पहुंचे थे। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुजारी महेश शर्मा ने उनसे ड्रेस कोड का पालन करने और पगड़ी उतारने को कहा। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो धीरे-धीरे बढ़ती गई और हाथापाई तक पहुंच गई। महंत महावीरनाथ का आरोप महंत महावीरनाथ ने कहा, पुजारी महेश शर्मा सभी श्रद्धालुओं को परेशान करते हैं। मेरे साथ आए महंत हार्ट पेशेंट हैं, फिर भी उनसे पगड़ी और कपड़े उतरवाए गए। यह मंदिर की गरिमा के खिलाफ है। हम कलेक्टर को ज्ञापन देकर ऐसे पुजारी को हटाने की मांग करेंगे। पुजारी महेश शर्मा का पक्ष पुजारी महेश शर्मा ने का कहना था, कि महावीरनाथ ने मंदिर की मर्यादा तोड़ी। जब गर्भगृह में सहायक प्रशासक जल चढ़वा रहे थे, तब उन्होंने अनुचित भाषा का प्रयोग किया। मंदिर में प्रवेश के लिए तय ड्रेस कोड सभी के लिए समान है, उसका पालन करना अनिवार्य है। जांच शुरू, फुटेज खंगाले जा रहे घटना के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने मीडिया को बताया, कि गर्भगृह में लगी सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही है। दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंदिर की मर्यादा भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि महाकालेश्वर मंदिर में गर्भगृह में प्रवेश के लिए प्रशासन ने विशेष ड्रेस कोड लागू किया है। पुरुषों को धोती और महिलाओं को साड़ी पहननी होती है। सिर पर कपड़ा या पगड़ी पहनकर प्रवेश करने पर रोक है।