पेरिस (ईएमएस)। सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच 25 अक्टूबर से शुरु हो रहे पेरिस मास्टर्स में नहीं खेलेंगे। जोकोविच ने सोशल मीडिया पर कहा है कि वह फिट नहीं होने के कारण इससे हट रहे हैं। कुछ दिन पहले ही वह पैर में चोट के कारण एक प्रदर्शनी टूर्नामेंट में पहले सेट के बाद खेल से हट गये थे। इस दिग्गज खिलाड़ी ने इस सत्र में बहुत कम टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया है। उन्होंने चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के अलावा केवल आठ एटीपी टूर प्रतियोगिताओं में ही भाग लिया है। जोकोविच इस सत्र में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और अमेरिकी ओपन के अंतिम चार में पहुंचे थे। इसके अलावा उन्होंने केवल तीन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में भाग लिया। जोकोविच ने अंतिम बार शंघाई टूर्नामेंट में हिस्सा इसमें भी वह चोटिल होने के बाद बाहर हो गये थे जिससे विरोधी खिलाड़ी को जीत मिल गयी थी। गिरजा/ईएमएस 24 अक्टूबर 2025