एडीलेड (ईएमएस)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भारतीय टीम के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में मिली जीत के साथ ही अपनी टीम में कई बदलाव किये हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकदिवसीय सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ ही वह अपने नाम कर ली है। ऐसे में अब 25 अक्टूबर को होने वाले अंतिम एकदिवसीय सीरीज और 29 अक्टूबर से होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम बदलावों के साथ नजर आयेगी। तीसरे एकदिवसीय के लिए ऑलराउंडर जैक एडवर्ड्स को टीम में शामिल किया गया है। वहीं शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को एकदिवसीय टीम से बाहर कर दिया गया है। पहले एकदिवसीय में अच्छी गेंदबाजी करने वाले मैथ्यू कुहनेमैन को तीसरे एकदिवसीय के लिए रखा गया है। स्पिनर एडम जम्पा की वापसी के कारण वह दूसरे मैच से बाहर कर दिये गये गये। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 टीम में भी कई बदलाव किए हैं। जोश हेजलवुड और सीन एबॉट को टी20 सीरीज के अंतिम को मैचों लिए नहीं रखा गया है। वहीं हेजलवुड भी पहले दो टी-20 मैच ही खेलेंगे ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल सीरीज के अंतिम तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलेंगे। इसके अलावा बेन ड्वारशुइस को भी अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए टीम में जगह मिली है। तीसरे एकदिवसीय के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क और एडम जम्पा टी-20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट (केवल पहले तीन मैच), जेवियर बार्टलेट, महली बियर्डमैन (केवल आखिरी तीन मैच), टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस (केवल आखिरी दो मैच), नाथन एलिस, जोश हेजलवुड (केवल पहले दो मैच), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा गिरजा/ईएमएस 24अक्टूबर 2025