राष्ट्रीय
24-Oct-2025
...


पीएम मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने कसा तंज नई दिल्ली,(ईएमएस)। बिहार के पूर्व सीएम दिवंगत कर्पूरी ठाकुर के जन्मस्थान पर रैली को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा। कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 1979 में जनसंघ ने ही बिहार में कर्पूरी ठाकुर की सरकार गिरा दी थी। कांग्रेस ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने ओबीसी आरक्षण लागू किया तो जन संघ ने उनकी सरकार गिरा दी। कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी की ट्रबल इंजन सरकार नहीं चाहती है कि बिहार में एससी, एसटी, ओबीसी और ईबीसी को 65 फीसदी आरक्षण मिले। बता दें पीएम मोदी समस्तीपुर और बेगुसराय में दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। समस्तीपुर की रैली से पहले पीएम मोदी कर्पूरीग्राम जाएंगे। बता दें बीते साल एनडीए सरकार ने ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया था। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी से पूछा कि जिस जनसंघ से बीजेपी का जन्म हुआ वही कर्पूरी ठाकुर की सरकार गिराने में लगी थी। उन्होंने कहा कि क्या यह सच नहीं है कि उस समय आरएसएस और जनसंघ ने मिलकर उन्हें परेशान किया। उन्होंने कहा कि क्या यह सच नहीं है कि उन्होंने जातिगत जनगणना की मांग करने वालों को अर्बन नक्सल बताया और संसद में जातिगत जनगणना की मांग को खारिज कर दिया गया। जयराम ने कहा कि इस ट्रबल इंजन सरकार ने बिहार में 65 फीसदी आरक्षण के लिए कुछ नहीं किया। वहीं तमिलनाडु में कांग्रेस सरकार ने 1994 में ही आरक्षण का कानून लागू कर दिया था। बता दें बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। वहीं 17 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। बता दें पीएम मोदी कर्पूरी ठाकुर के गांव से ही चुनावी शंखनाद करने जा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए थे कि आखिर एनडीए मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर क्यों नहीं खुल रहा है। बता दें कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर राज्यसभा सांसद और केंद्र में मंत्री हैं। वहीं कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर मोरवा से जनसुराज पार्टी की उम्मीदवार है। सिराज/ईएमएस 24अक्टूबर25 ------------------------------------