राष्ट्रीय
24-Oct-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर एक बस में अचानक आग लगने से कम से कम 11 लोग जिंदा जल गए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल में हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर बस में आग लगने के भीषण हादसे में कई निर्दोष लोगों की मौत अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। इस त्रासदी में जान गंवाने वाले सभी यात्रियों के शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। उन्होंने कहा कि बार-बार हो रही ऐसी दुर्घटनाएं हमारे सार्वजनिक परिवहन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसके लिए वाहनों के रख-रखाव की जिम्मेदारी के साथ-साथ इन हादसों पर जवाबदेही तय करना अनिवार्य है। वहीं कर्नाटक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने भी इस हादसे पर दुख जताया। शिवकुमार ने एक्स पर लिखा- हैदराबाद-बेंगलुरु मार्ग पर कुरनूल के पास बस में लगी भीषण आग से वह बेहद स्तब्ध और दुखी हैं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। हम सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया। पीएम मोदी ने राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। इसके अलावा, घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। बता दें यह हादसा चिन्नाटेकुर गांव के पास हुआ, जिसमें कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक बस में 40 लोग सवार थे। यह निजी बस बेंगलुरु से हैदराबाद जा रही थी। इसी दौरान बस में आग लगी जिससे यात्रियों की मौत हो गई। सिराज/ईएमएस 24अक्टूबर25 ------------------------------------