सिडनी में हारी तो बनेगा शर्मनाक रिकार्ड सिडनी (ईएमएस)। भारतीय टीम शनिवार को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय में उतरेगी। ये मैच इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि आज तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में किसी भी एकदिवसीय सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं हुई है। वहीं अगर भारतीय टीम इस मैच में हारती है तो उसके नाम एक शर्मनाक रिकार्ड जुड़ जाएगा। ये कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर के लिए करारा झटका होगा। मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे हैं। वहीं अगर तीसरे और आखिरी मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ता है तो मेजबान टीम इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लेगी। भारतीय टीम अंतिम बार 1984 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक भी मैच जीतने में विफल रही थी। 5 मैच की उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 3-0 से हराया था। शुभमन के लिए बतौर कप्तान यह पहली एकदिवसीय सीरीज है, अगर भारत यह सीरीज 3-0 से हारता है तो यह उनके करियर पर एक दाग होगा। वहीं कोच गंभीर के लिए ये और भी नुकसान देह होग। इससे उनके कोच के कार्यकाल प एक और दाग लगेगा। उनके कोच बनने के बाद न्यूजीलैंड ने भारत में 36 साल बाद टेस्ट सीरीज जीती। श्रीलंका के खिलाफ भारत को वनडे सीरीज में 36 साल बाद हार का सामना करना पड़ा। एक दशक बाद भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं एडिलेड में 12 साल बाद भारत कोई एकदिवसीय मैच हारा। गिरजा/ईएमएस 24अक्टूबर 2025