इंदौर (ईएमएस)। भारतीय टीम के न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी महिला विश्वकप क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंचते ही इसकी चारों टीमें तय हो गयी है। भारतीय टीम से पहले ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम अंतिम चार में पहुंची थी हालांकि अब तक ये तय नहीं हो पाया है कि सेमीफाइनल में किन टीमों का मुकाबला होगा। भारतीय टीम अभी 6 मैचों में इतने ही अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। भारत का आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ है। टीम इंडिया अगर वह मैच जीत भी लेती है तो वह अधिकतम 8 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। वहीं इंग्लैंड 9 अंक के साथ तीसरे, दक्षिण अफ्रीका 10 अंक के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 11 अंक के साथ पहले स्थान पर है। इसका मतलब है कि भारतीय टीम चौथे नंबर पर रहकर ही सेमीफाइनल में उतरेगी पहला सेमीफाइनल अंक तालिका में पहले और चौथे पायदान पर रहने वाली टीमों के बीच होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमें उतरेंगे। इससे साफ है कि भारतीय टीम को पहले सेमीफाइनल में उतरना होगा। सेमीफाइनल का कार्यक्रम इसलिए तय नहीं हो पाया है क्योंकि ये पता नहीं चला है कि शीर्ष दो में कौन सी टीमें हैं। पहले तीन स्थानों पर चल रहीं ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड तीनों का अभी एक-एक मैच होना है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले से तय होगा कि नंबर पर कौन ही टीम है। गिरजा/ईएमएस 24अक्टूबर 2025