- सुसाइड अटैप्म्ट की ले रहा था ट्रैनिंग - दिल्ली में थी आईईडी ब्लास्ट से दहशत फैलाने की प्लानिंग - बम टाइमर सेट की घड़ी, लैपटाप में बम बनाने के वीडियो, आईएसआईएस का झंडा, ड्रेस मिली भोपाल(ईएमएस)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस मॉड्यूल के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक की गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के भोपाल के करोंद क्षेत्र से और दूसरे की दिल्ली के सादिक नगर से हुई है। जानकारी के मुताबिक ये दोनों ही दिल्ली में किसी भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र बड़े धमाके को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। सूत्र बताते है की अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली है, की पकड़े गये दोनो युवक सुसाइड अटैप्म्ट की ट्रैनिंग ले रहे थे, और उनक ट्रैनिंग आखिरी स्टेप में पहुंच चुकी थी। पकड़े गए आतंकियों अदनान उर्फ अबु मुहारिफ (20) साल को दिल्ली से और अदनान खान उर्फ अबु मोहम्मद (21) को भोपाल से दबोचा गया है। बताया जा रहा है कि दोनो ने दिल्ली के किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में आतंकी हमले की साजिश रचते हुए उसे अंजाम देने के लिये हथियार और विस्फोटक भी जुटा लिए थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। - भोपाल से गिरफ्तार संदिग्ध के पिता अकाउंटेंट, खुद कर रहा था सीए की तैयारी भोपाल के करोंद क्षेत्र में गिरफ्तार आरोपी अदनान को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने आरोपी को दिवाली से एक दिन पहले गिरफ्तार किया था। सूत्रो की मानी जाये तो अदनान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कट्टरपंथी समूहों से जुड़ा था। इसके बाद से ही वह आईएसआईएस के साथ संदिग्ध संबंधों को लेकर रडार पर था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक भोपाल से गिरफ्तार आतंकी पहले लखनऊ के एक व्हाट्सएप ग्रुप का सदस्य था। स्नातक की पढ़ाई कर रहा था, और सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंसी) की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसके पिता अकाउंटेंट हैं, और उसकी मां भी नौकरी करती हैं। अदनान को मध्य प्रदेश एटीएस की मदद से गिरफ्तार किया है। - दिल्ली से पकड़े गये आंतकी की जॉच के दौरान जुड़ी भोपाल की कड़ियॉ जानकारी के अनुसार अदनान का परिवार अशोका गार्डन इलाके में रहता था, कुछ सालो पहले ही वो करोंद में किराये के मकान में आकर रहने लगे थे। अदनान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दिल्ली में बैठे अपने साथी से जुड़ा हुआ था। दिल्ली पुलिस ने पहले एक आतंकी को पकड़ा था, जब उसके सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले गए तो भोपाल में इसके दूसरे साथी का पता चला। दोनों के पास से संदिग्ध सामान भी बरामद किया गया है। इसके साथ ही इन आतंकियों के द्वारा आत्मघाती हमले की ट्रेनिंग लेने की जानकारी भी सामने आ रही है। - आईईडी धमाका करने की थी साजिश बताया जा रहा है की संदिग्ध युवक आईईडी से धमाका करने की योजना बना रहे थे, सूत्रो का कहना है कि इन्होंने दिल्ली में कुछ स्थानों की रेकी भी की थी। दोनों के पास से बम का टाइमर सेट करने के लिए घड़ी, लैपटाप में बम बनाने के वीडियो। आईएसआईएस का झंडा, उसकी ड्रेस भी मिली है। इसके साथ ही एक स्थान की फोटो भी मिली है, अनुमान है कि इसी जग पर ये धमाका करने की तैयारी में थे। - अदनान को पहले भी पकड़ चुकी है पुलिस जानकारी के मुताबिक भोपाल के अदनान को यूपी एटीएस पहले भी पकड़ चुकी है, उसने साल 2024 में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई कर रहे जज को मारने की धमकी दी थी। उसका फैमिली बैकग्राउंड देख जांचकर्ताओं का मानना है, कि उसे कट्टरपंथी समूहों द्वारा ऑनलाइन ब्रेनवॉश कर उकसाते हुए कट्टरपंथी बनाया जा रहा था। - आईएसआई की मदद से चलाने की आंशका सूत्रों के मुताबिक, आईएसआईएस से प्रेरित इस मॉड्यूल को पाकिस्तान की आईएसआई की मदद से चलाये जाने की आंशका है। गिरफ्तार किए गए आरोपियो से पूछताछ चल रही है। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां यह पता लगा रही हैं कि इन्हें किसने इस मॉड्यूल से जोड़ा, मॉड्यूल में और कौन कौन है, कहां से फंडिंग हो रही थी, या इस मॉडयूल के द्वारा किस तरह से अंशाति फैलाने की साजिश रची गई थी। - भोपाल से पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं आतंकी संगठनो के संदिग्ध एमपी की राजधानी भोपाल से इसके पहले भी बांग्लादेशी आतंकी संगठन से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ऐसे संगठन युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें भड़काते थे। प्रदेश का मालवा प्रांत सिमी का गढ़ रहा है, यहां से सबसे ज्यादा इनके सदस्यों की गिरफ्तारी भी हुई है। सितंबर में भी स्पेशल सेल ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जिसमें कई राज्यों से पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश से पकड़े गये सभी आरोपियो की उम्र 20 से 26 साल के बीच थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान झारखंड के बोकारो निवासी अशर दानिश (23), मुंबई के आफताब कुरैशी (25), महाराष्ट्र के मुंब्रा निवासी सूफियान अबुबकर खान (20), तेलंगाना के निजामाबाद निवासी मोहम्मद हुजैफ यमन (20) और मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी कामरान कुरैशी (26) के रूप में हुई थी। जुनेद / 24 अक्टूबर