रायपुर(ईएमएस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने दीपावली के दौरान राजधानी रायपुर में बढ़ी हुई मारपीट, चाकूबाजी और हत्या की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि त्यौहार के तीन दिनों में 45 से अधिक ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिससे प्रदेश में असुरक्षा की भावना पनप रही है। दीपक बैज ने आरोप लगाया कि प्रदेश में हत्या, लूटपाट, डकैती, बलात्कार, गोलीबारी जैसी घटनाएं आम हो गई हैं और नशीली दवाइयों की तस्करी भी बढ़ी है। बैज ने कहा, प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है, अपराधी बेलगाम हो गए हैं। मुख्यमंत्री और गृह विभाग की नाकामी के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, और सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ की जमीनी स्थिति को देखना ही नहीं चाहते या फिर वह जानबूझकर मौन हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार पुलिस प्रणाली बदलने की कवायद में लगी है, जबकि असल समस्या अपराधियों का संरक्षण और पुलिस की लापरवाही है। अगर पुलिस व्यवस्था में ईमानदार अधिकारियों को काम करने का मौका दिया जाए और सत्तारूढ़ दल द्वारा अपराधियों को संरक्षण देना बंद किया जाए, तो स्थिति सुधर सकती है। दीपक बैज ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के समय में राजधानी रायपुर चाकूपुर बन गई है, जहां सरेआम गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं। प्रदेश में अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब पुलिस का डर भी नहीं रहा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार की अकर्मण्यता के कारण अपराधियों में न कोई डर है और न ही कानून का पालन। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, कवर्धा, बलौदाबाजार, सूरजपुर, और जगदलपुर में जनता खुद सड़कों पर उतरकर विरोध कर चुकी है, लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनों ही अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम साबित हुए हैं। प्रदेश में हत्या और अपराध की घटनाएं अब बर्दाश्त से बाहर हो चुकी हैं, और सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनों अपने-अपने विभागों को संभालने में असमर्थ हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)24 अक्टूबर 2025