मुंबई (ईएमएस)। लोकप्रिय टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के एपिसोड में फिल्ममेकर करण जौहर और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर मेहमान बनकर पहुंचे। ट्विंकल खन्ना और काजोल के इस टॉक शो में दोनों ने मस्ती और हंसी के बीच अपनी निजी जिंदगी के कई दिलचस्प किस्से साझा किए, वहीं कुछ पलों में माहौल बेहद भावुक भी हो गया। शो के दौरान जाह्नवी कपूर ने अपनी मां और दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को याद करते हुए बताया कि उनकी मां कभी नहीं चाहती थीं कि वह फिल्मों में आएं। जाह्नवी ने कहा कि श्रीदेवी को खुद फिल्म इंडस्ट्री के उतार-चढ़ाव का अनुभव था और वे अपनी बेटी को उस तनाव और प्रतिस्पर्धा से दूर रखना चाहती थीं। उन्होंने कहा, “मां बहुत प्रोटेक्टिव थीं। उन्होंने साफ कहा था कि मैं नहीं चाहती कि तुम अभिनेत्री बनो। वो कहती थीं कि अगर लोग मुझे दो चोटियों, मूंछों और शरीर के बालों के साथ देखें तो ठीक है, लेकिन तुम्हें इस दुनिया से दूर रहना चाहिए।” जाह्नवी ने आगे कहा कि जब वह बड़ी हो रही थीं, तब सोशल मीडिया का दौर तेज़ी से बढ़ रहा था और लोगों की राय और कमेंट्स उन्हें बहुत प्रभावित करते थे। अपनी दिवंगत मां को याद करते हुए जाह्नवी की आंखें नम हो गईं। उन्होंने शो में एक भावनात्मक कविता पढ़ी—“बच्ची थी फिर अचानक एक दिन वो हक खो दिया, जो लाड़ मांगती थी उससे मुंह मोड़ लिया, अपनी आवाज खो के अपनी मां की आवाज में बात करती हूं, इसी जरिये में उनके पास भी रखती हूं।” यह कविता सुनकर शो में मौजूद हर कोई भावुक हो गया और काजोल व ट्विंकल ने भी जाह्नवी को गले लगाकर दिलासा दिया। वहीं, शो में करण जौहर ने अपनी जिंदगी के कुछ निजी पलों को साझा किया। उन्होंने बताया कि उनका कई बार दिल टूटा है और उसी दर्द से उनकी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की कुछ प्रसिद्ध पंक्तियां प्रेरित हुईं। करण ने कहा, “जब प्यार में प्यार न हो, जब दर्द में यार न हो, जब आंसू में मुस्कान न हो, जब सांसें बस यूं ही चले, जब याद उस कमबख्त की हो... क्यों मैं रहूं जब वो है किसी और की मंजिल। धड़कनों ने साथ छोड़ दिया, ऐ दिल है मुश्किल।” सुदामा/ईएमएस 25 अक्टूबर 2025