राष्ट्रीय
25-Oct-2025
...


कुर्नूल,(ईएमएस)। आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में हुए भीषण बस हादसे के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस हादसे में 20 लोगों की मौत के बाद पुलिस ने दो बस ड्राइवरों के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तार में बस चलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। घटना उलिंदकोंडा थाना क्षेत्र में हुई थी। बेंगलुरु जा रही एक प्राइवेट बस सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस के नीचे फंस गई और कुछ ही पलों में उसमें भीषण आग लग गई। आग बस तक फैल गई, जिससे यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 19 यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि बाकी लोग आग की लपटों में फंस गए। हादसे में मौके पर ही 20 लोगों की मौत हो गई और कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे से बचने वाले यात्री एन. रमेश की शिकायत पर उलिंदकोंडा पुलिस ने मामला दर्ज किया है। रमेश ने बताया कि बस चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहे थे और कई बार यात्रियों ने उन्हें गति धीमी करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। पुलिस ने बताया कि बस और बाइक दोनों को जब्त कर लिया गया है, जबकि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर राहत कार्य शुरू किया। बस में लगी आग पर काबू पाने में करीब दो घंटे लगे। घायलों को कुर्नूल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हिदायत/ईएमएस 25अक्टूबर25