क्षेत्रीय
25-Oct-2025


भोपाल(ईएमएस)। शहर में आगामी त्यौराहों को दृष्टिगत रखते असमाजिक/अपराधिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए स्थाई/गिरफ्तारी वारंटो की तामीली सुनिश्चित करने वरिष्ठ अधिकारियों दारा दिए गए निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी थाना अशोका गार्डन श्री अनुराग लाल द्वारा गठित पुलिस टीम ने स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी राशिद खांन की गिरफ्तारी करने सफलता अर्जित की हैं आरोपी के विरुद्ध माननीय न्यायालय से दो प्रकरणों में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी है। घटना का संक्षिप्त विवरणः– आगामी त्यौहारो को शांति पूर्ण ढंग से संपादित कराने असमाजिक/ अपराधिक तत्वो पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए स्थाई/गिरफ्तारी वारंटो की तामीली हेतु मुखबिर तंत्र विकसित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप स्थाई गिरफ्तारी वारंटी राशिद खाँन पिता चांद खाँन उम्र 43 वर्ष निवासी म.न.55 फातिमा बी मस्जिद के पास थाना ऐशबाग भोपाल की सूचना पर पुलिस टीम रवाना की गई आरोपी स्थाई गिरफ्तारी वारंटी के मुताबिक सूचना बताये स्थान मे मिलने पर आरोपी वारंटी को सूझबूझ से पुलिस अभिरक्षा मे लेकर माननीय न्यायालय पेश किया गया । स्थाई गिरफ्तारी वारंट का विवरणः- 1. अपराध क्रमांक 96/2014 धारा 25 आर्म्स एक्ट आरटी क्रमांक 1350/2014 मजिस्ट्रटे श्रीमति अश्विनी सिंह जे एम एफ सी भोपाल दिनांक 09/02/2023 को स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था 2.अपारध क्रमांक 372/2014 धारा 279,337,338 भा.द.वि. आरटी क्रमांक 5698/2014 मजिस्ट्रेट चेतना दीक्षित जे एम एफ सी भोपाल द्वारा दिनांक 24/07/2023 को स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था । सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी अनुराग लाल, उपनिरीक्षक विजय भामरे, प्रधान आरक्षक 961 अजय शर्मा, प्रधान आरक्षक 2897 संतोष मंदरे, प्रधान आरक्षक 2748 राजेश कुमार निकुम प्रधान आरक्षक 1241 कमलेश अश्ववारे, आरक्षक 3412 प्रमोद गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही है । जुनैद / हरि / 25 अक्टूबर, 2025