रायपुर(ईएमएस)। थाना पंडरी क्षेत्र अंतर्गत मोवा स्थित आर्यन युनिक सलून में काम करने वाले कर्मचारी पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों एवं एक बालक (विधि के साथ संघर्षरत) को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी मेराज आलम ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अशोका हाइट्स के पीछे स्थित आर्यन युनिक सलून में कार्यरत है। 23 अक्टूबर 2025 की दोपहर लगभग 12 बजे सरबाज, मारी सेठ, सोहेल और एक अन्य बालक दुकान में पहुंचे और ₹5,000 की मांग करते हुए गाली-गलौच करने लगे। पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने चाकू से मेराज आलम पर हमला कर घायल कर दिया और वहां मौजूद एक अन्य व्यक्ति के साथ भी मारपीट की। इसके बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए। रिपोर्ट पर थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 287/25 धारा 115(2), 119(1), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। लगातार दबिश और पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों — दुर्गेश मारकंडेय उर्फ मारी सेठ, सोहेल खान, सरबाज खान और विधि के साथ संघर्षरत एक बालक — को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, सरबाज खान के खिलाफ पूर्व में भी मारपीट का अपराध पंजीबद्ध है। फिलहाल सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 अक्टूबर 2025