मनोरंजन
26-Oct-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बहुप्रतीक्षित पंजाबी फिल्म ‘एक कुड़ी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के टेलर ने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। ट्रेलर में अभिनेत्री शहनाज गिल एक ऐसी लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं जो एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश में पंजाब के अपने गांव पहुंचती है और वहां जाकर अपने होने वाले दूल्हे को करीब से समझने की कोशिश करती है। फिल्म के ट्रेलर में फैमिली कॉमेडी, रिश्तों की नजाकत और शादी से पहले की भावनाओं का खूबसूरती से मिश्रण दिखाया गया है। शहनाज का किरदार पूरे परिवार के साथ मिलकर उस लड़के को परखने निकलता है जिससे उसकी शादी तय हुई है। हल्के-फुल्के अंदाज और हास्य से भरपूर इस कहानी ने दर्शकों को खूब हंसा दिया है। फैंस ने ट्रेलर को देखकर जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा, “वाह! शहनाज कमाल की लग रही हैं, ट्रेलर बहुत शानदार है, फिल्म का इंतजार रहेगा।” वहीं, दूसरे ने कहा, “गजब! कहानी, संवाद और गाने सब कुछ एकदम परफेक्ट।” ट्रेलर रिलीज से पहले ही फिल्म के गाने लोकप्रिय हो चुके हैं, खासकर यो यो हनी सिंह के साथ शहनाज पर फिल्माया गया गाना फैंस के बीच हिट हो गया है। इस गाने को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अभिनेत्री हिना खान ने भी ट्रेलर की खुलकर तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस से ‘एक कुड़ी’ देखने की अपील की और शहनाज की एक्टिंग को “नेचुरल और दिल को छू लेने वाला” बताया। फिल्म में शहनाज गिल के साथ पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे, जिनमें निर्मल ऋषि, सुखी चहल, गुरिंदर मकना, जस, उदयबीर संधू, गुरदयाल पारस, जस ढिल्लों, विशु उप्पल और गुरप्रीत सिंह शामिल हैं। फिल्म को अमरजीत सिंह सरोन ने लिखा और डायरेक्ट किया है, जबकि कौशल जोशी, शहनाज गिल और अमरजीत सिंह सरोन ने इसे प्रोड्यूस किया है। ‘एक कुड़ी’ 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि पफिल्म का टेलर रीलिज होने के बाद अपने चुलबुले अंदाज और दिल जीतने वाली मुस्कान के लिए मशहूर शहनाज गिल एक बार फिर चर्चा में हैं। सुदामा/ईएमएस 26 अक्टूबर 2025