मुम्बई (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिेया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को जीत दिलाने और क्लीन स्वीप से बचाने वाले अनुभवी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली की जहां दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है। वहीं अपने ही देश में इन दोनो की इन पारियों की अब तक सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग सहित किसी भी दिग्गज खिलाड़ी ने न तो तारीफ की है और न ही कोई पोस्ट किया है जबकि आम तौर पर ये इन दोने को लेकर प्रतिक्रिया देते रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले इन दोनो पर ही बेहतर प्रदर्शन और अपनी फिटनेस साबित करने का दबाव था जिसमें ये सफल रहे हैं। रोहित ने दूसरे एकदिवसीय में अर्धशतक और तीसरे में शतकीय पारी खेली। वहीं विराट ने पहले दो मैचों में विफल होने के बाद तीसरे मैच में अर्धशतक लगाने के साथ ही एक बेहद कठिन कैच पकड़कर अपनी फिटनेस साबित की है। इन दोनो ने ही इस सीरीज से अपने आलोचकों को जवाब दिया है। इसके बाद भी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग के अलावा ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इनको लेकर सोशल मीडिया में कोई बात नहीं की है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे से पहले रोहित को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कप्तान बना दिया गया था। वहीं विराट के पहले दो मैच में खाता खोले बिन ही पेवेलियन लौटने के बाद उनके संन्यास की अटकलें लगने लगीं थीं। वहीं दोनों ने आलोचनाओं का जवाब अपने बल्ले से दिया। इन दोनों ने तीसरे एकदिवसीय में 168 रन की साझेदारी कर इसके बाद भी सचिन, सहवाग और युवराज की कोई प्रतिक्रिया नहीं आने से प्रशंसक हैरान हैं क्योंकि रोहित और विराट को ये ऑस्ट्रेलिया में एक प्रकार से अंतिम दौरा है! गिरजा/ईएमएस 26 अक्टूबर 2025