इंदौर (ईएमएस)। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने विश्वकप के लिए भारत आयी ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों से हुई छेड़छाड़ पर नाराजगी जताते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना से क्रिकेट जगत में बेहद गुस्सा है। ये दोनों महिला खिलाड़ी इंदौर में अपने होटल से एक कैफे की ओर जा रहीं थीं। तभी एक बाइक सवार ने उनसे छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने हालांकि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना पर गावसकर ने कहा, भारत भूमि ‘अतिथि देवो भव’ के लिए जानी जाती है। ऐसे में इस प्रकार की घटना होना बहुत शर्मनाक है। उम्मीद है कि कानून अपना काम करेगा और दोषी को कड़ी सजा मिलेगी। साथ ही कहा कि उसे जेल में डाल दो और चाबी फेंक दो। यही एक तरीका है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने भी इस घटना की निंदा की और कहा कि बोर्ड इस मामले से कड़ी से कड़ी कार्रवाई चाहता है। उन्होंने कहा, यह एक बेहद निंदनीय लेकिन अलग-थलग घटना है। भारत अपनी मेहमाननवाज़ी के लिए जाना जाता है। हम मध्य प्रदेश पुलिस का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने तुरंत कार्रवाई की। हम सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा करेंगे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। गिरजा/ईएमएस 26अक्टूबर 2025